डोईवाला में बड़ा हादसा, अधिकारी पर चली गोली, सुरक्षाकर्मी निलंबित
डोईवाला शुगर मिल में गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ा हादसा हो गया. शुगर मिल में ध्वज फहराते समय सुरक्षाकर्मी से अचानक गोली चल गई. गोली सीधे शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के पेट में और हाथ में जा लगी. जिससे वे घायल हो गए हैं. इस मामले में उक्त सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है.
डोरी वाला शुगर मिल में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वज फहराने के समय एक सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही के चलते सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई. गोली सीधे शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के पेट में और हाथ में जा लगी. जिससे वे घायल हो गये. घायल होने के बावजूद भी अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराया. जिसके बाद राष्ट्रगान भी उन्होंने पूरा किया.
Uttarakahnd news : यहां एक मजदूर के घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक,
इस हादसे के बाद अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे मामले को लेकर मिल प्रशासन टीम की बैठक बुलाई गई और सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. जिसमें सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिससे उक्त सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच की जा रही है.
पद्म पुरस्कार 2024 की हुई घोषणा , उत्तराखंड से इन्हें मिलेगा पदम श्री
शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जब वह शुगर मिल में ध्वजा फहरा रहे थे, तभी एक सुरक्षा कर्मी से गोली चल गई और गोली के छर्रे सीधे उनके पेट और हाथ में जा लगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी की बड़ी लापरवाही को देखते हुए टीम गठित कर जांच बैठा दी गई है और उसके निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. अब शुगर मिल में ध्वज फहराने के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा को खत्म किया जाएगा
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन