Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

वोट के लिए गेहूँ की मड़ाई करते नजर आए नेता और उनके समर्थक वीडियो देखें

 वोट के लिए गेहूँ की मड़ाई करते नजर आए नेता और उनके समर्थक वीडियो देखें

उत्तराखंड मे लोकसभा चुनाव चरम पर है और चुनावी प्रचार-प्रसार भी तेजी से चल रहा है | सभी राजनीतिक पार्टिया अपने उम्मीदवार प्रत्याशीयों को जिताने के लिए नए- नए हथकंडे अपना रही है ताकि वोट उनकी पार्टी को मिल सके|

इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों रबी की फसल पक गई है। प्रत्याशी और उनके समर्थक खेतों में काम रही महिलाओं और अन्य लोगों को देखकर उनके हाथ से दातुली लेकर फसल की कटाई भी कर रहे हैं। ये नहीं आंगन में सूख रही गेहूं, जौ, मसूर की फसल की मड़ाई और कुटाई भी कर रहे हैं|

 

 

 

ग्रामीण महिलाएं भी मजाकिया अंदाज में नेताओं से हर सीजन में आकर फसलों की कटाई मड़ाई और खेतों से बंदर भगाने में मदद करने की अपील भी कर रहे हैं| ग्रामीणों लोगों का कहना है कि चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान नेता गांवों में आते हैं। चुनाव खत्म होते ही वह गायब हो जाते हैं। आज तक उनकी पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सहित कई अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।