15 अक्टूबर से शुरू होगा कुमाऊं द्वार महोत्सव, मैथिली ठाकुर छेड़ेंगी सुर
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव 2024 का आयोजन होने जा रहा है. 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में उत्तराखंड के जाने-माने लोक कलाकारों के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध जानी-मानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम के संयोजक गोविंद दिगारी ने हल्द्वानी ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी।
राजाजी नेशनल पार्क से सुरंग के जरिये हरिद्वार बाईपास निकालने की योजना, एनएचएआई की है ये योजना
कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड हल्द्वानी में किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक परंपराओं के संवर्धन विभिन्न कलाकारों छोलिया नृत्य झोड़ा, चांचरी, न्योली,लोकगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
दुखद : रुद्रप्रयाग में घास काटते वक्त महिला के ऊपर गिरे पत्थर, दर्दनाक मौत
कुमाऊं द्वार महोत्सव 2024 का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. 15 अक्टूबर को मुख्य आकर्षण में मैथिली ठाकुर के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति नेपाल के प्रसिद्ध गायक चकर बम और उत्तराखण्ड के लोक कलाकार श्वेता मेहरा,मनोज आर्या इंदर आर्य, कैलाश कुमार, नीरज चुफाल, राकेश खनवाल, मेघा चंद्र,सूरज प्रकाश,रोहित चौहान, जितेंद्र तुमकियाल, डांसर राकेश पनेरु मनोज सामंत बेबी प्रियंका जैसे लोक कलाकार लोक गायिका इसमें प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम स्थल में विभिन्न प्रकार के उत्तराखंडी उत्पाद एवं व्यंजन के स्टॉल तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के 20 शिविर लगाए जाएंगे. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा भी मौजूद रहेंगे।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन