Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

कोटद्वार : गौनियाल मार्केट में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर हुई सील

कोटद्वार : गौनियाल मार्केट में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर हुई सील

दिल्ली के बेसमेंट में संचालित एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोचिंग सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण की भनक लगते ही नगर के कोचिंग सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली’, दक्षिण कोरिया मे की जाएगी प्रदर्शित

इस दौरान टीम ने देवीरोड के गौनियाल मार्केट स्थित बेसमेंट में संचालित एक कोचिंग सेंटर को सील कर दिया। वहीं, अन्य कई कोचिंग सेंटरों में भी तमाम खामियां पाई गईं।शुक्रवार को एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, नगर निगम, शिक्षा विभाग और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने नगर में संचालित कोचिंग सेंटरों में छापा मारा।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली’, दक्षिण कोरिया मे की जाएगी प्रदर्शित

इस दौरान देवी रोड पर गौनियाल मार्केट के बेसमेंट में संचालित लक्ष्य कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया। बेसमेंट में संचालित इस कोचिंग सेंटर में वेंटिलेशन की कोई सुविधा नहीं थी। इसके अलावा अन्य कई खामियां भी पाई गईं। अन्य कोचिंग सेंटरों में भी वेंटिलेशन के लिए कमरे में खिड़की, इमरजेंसी लाइट की सुविधा, अग्निशमन उपकरणों का अभाव समेत अन्य खामियां मिलीं। एसडीएम ने कोचिंग सेंटरों को नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही कोचिंग सेंटर संचालकों को एक सप्ताह में सभी मानक पूरे करने के निर्देश भी दिए।

प्रदेश में जल्द खुलेगा शूटिंग रेंज का द्वार, निशानेबाजी के लिए हो जाएं तैयार

टीम में तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, बीईओ दुगड्डा अमित चंद्र, अग्निशमन अधिकारी रमेश गौतम, नायब तहसीलदार सरदार सिंह चौहान, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार आदि शामिल रहे।चेकिंग के दौरान एक कोचिंग सेंटर में जब एसडीएम ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछताछ की तो कोचिंग सेंटर में पढ़ा रही बीएससी द्वितीय वर्ष की एक छात्रा को आशीर्वाद शब्द लिखना तक नहीं आया। जबकि कोचिंग सेंटर में पढ़ रही कक्षा पांच की छात्रा ने बोर्ड में मैडम द्वारा शब्द को गलत लिखने के बाद भी कॉपी में सही लिखा था।