कोटद्वार: दोस्तों के साथ नजीबाबाद से घूमने आये युवक की खोह नदी में डूबने से मौत
उत्तराखंड: इन दिनों प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है जिसके चलते लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं और अक्सर नदियों में स्नान करने के लिए जा रहे हैं। तभी नदी मे नहाने के दौरान उनके साथ घटनाएं घटित हो रही है जिसके चलते उन्हें अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला कोटद्वार घूमने आए नजीबाबाद के युवक के साथ घटित हुआ है।
बता दें कोटद्वार घूमने आए नजीबाबाद निवासी एक किशोर की खोह नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया एसआई जयपाल सिंह ने बताया कि यूपी के जिला बिजनौर के अंतर्गत बांसमंडी, मछली बाजार नजीबाबाद निवासी अफसान (17) पुत्र साकिर और उसके दो दोस्त रविवार को घूमने के लिए कोटद्वार आए थे। खाना खाने के बाद तीनों बाइक से सिद्धबली मंदिर पहुंचे। इसके बाद करीब 3:30 बजे तीनों नहाने के लिए खोह नदी में उतर गए। यहां सिंचाई विभाग की ओर से दायीं खोह नहर में सिंचाई का पानी चलाने के लिए बंधे बनाए हैं। इसी बंधे में तीनों नहा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार अफसान के साथी हिबजान और हिबान ने बताया कि उन्हें तैरना नहीं आता था इसलिए वह कम पानी में ही नहा रहे थे। जबकि अफसान को थोड़ा बहुत तैरना आता था इसलिए वह गहराई में उतर गया। लेकिन पानी ज्यादा गहरा होने के कारण वह डूबने लगा। अफसान को डूबता देख दोनों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा।
शोर सुनकर पास में ही नहा रहा एक युवक मौके पर पहुंचा और उसने पानी में उतरकर अफसान की तलाश की। बताया कि काफी मशक्कत के बाद युवक ने अफसान को बाहर निकाला।सूचना पर पहुंची पुलिस अफसान को बेस अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अफसान 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन