Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

केदारनाथ यात्रा मार्ग : फाटा में हुक्काबाजी कर रहे हरियाणा के तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा

केदारनाथ यात्रा मार्ग : फाटा में हुक्काबाजी कर रहे हरियाणा के तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा

रुद्रप्रयाग : गौरीकुंड हाईवे पर फाटा के पास सड़क किनारे हुक्काबाजी कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़कर चालानी कार्रवाई की है। साथ ही युवकों को भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की चेतावनी भी पुलिस ने दी है पुलिस अब तक धाम में नशे का सेवन करने व हुड़दंग मचाने वाले कुल 66 व्यक्तियों का चालान कर चुकी है।

सम्पूर्ण भारत वर्ष की विचारधारा “वसुधैव कुटुंबकम्” को अपनाकर भारतीय व्यापार मण्डल व्यापारियों के उत्थान व नवनिर्माण में निरन्तर आगे बढ़ रहा है

जनपद में पुलिस स्तर से आपरेशन मर्यादा अभियान चल रहा है केदारनाथ धाम के साथ ही सड़क या पैदल मार्ग पर भी पुलिस की कड़ी नजर है चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत गस्त एवं भ्रमण के दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे हरियाणा के तीन युवक दीपक प्रसाद, मनोज कुमार एवं वंश बंसल बेफिक्र होकर हुक्के का सेवन कर रहे हैं। चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती के नेतृत्व में पुलिस ने यहां के महत्व एवं उनके द्वारा किए गए गलत आचरण याद दिलाया। जिस पर युवकों ने माफी मांगते हुए ऐसा कृत्य नहीं करने की हामी भरी पुलिस स्तर से इनका हुक्का जब्त कर चालानी कार्यवाही की है।