Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

IPL 2024 : प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी आरसीबी, कांटे के मुकाबले में चेन्नई को 27 रनों से हराया

IPL 2024 : प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी आरसीबी, कांटे के मुकाबले में चेन्नई को 27 रनों से हराया

RCB vs CSK : बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में शानदार कमबैक किया है आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है लगातार 6 हार के बाद कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी लेकिन, 25 अप्रैल को आरसीबी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच जीतकर अपनी जीत का सिलसिला शुरू किया था।

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत के हीरो फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने 39 गेंद में 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 54 रनों शानदार अर्धशतकीय पारी खेली इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कांटे के मुकाबले में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया इस जीत के साथ भी आरसीबी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।

यहाँ ग्राम प्रधान के बेटे को आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 12 लाख ठगे

मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन का स्कोर बनाया। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए आरसीबी को सीएसके को 200 के नीचे रोकना था, जिसमें वो कामयाब रही। सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई और मैच के साथ-साथ प्लेऑफ में पहुंचने से भी चूक गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले एलिमिनेटर में तीसरे नंबर की टीम से मुकाबला करेगी।