Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड मे जैन मुनियों से अभद्रता करना युवक को पड़ा भारी, कथित यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड मे जैन मुनियों से अभद्रता करना युवक को पड़ा भारी, कथित यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड: देश से लेकर पूरी दुनिया में जैन संप्रदाय का परचम फैलाने वाले मुनियों को उत्तराखंड की पवित्र धरती पर अपमान झेलना पड़ा है इसकी वजह एक कथित यूट्यूबर युवक है जिसने कुछ दिगंबर संतों के साथ अभद्रता कर दी है जिस पर दिगंबर जैन संप्रदाय ने भारी नाराजगी जताई है।

तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बनाई रील , पुलिस की नजर पड़ते ही पहुँच गया जेल

उधर, मामले ने तूल पकड़ा को खुद सूबे के मुख्यमंत्री समेत डीजीपी को पूरे मामले में सफाई देनी पड़ी है अब आनन-फानन में मामले में एसटीएफ को जांच सौंपी गई है साथ ही यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, एक कथित यूट्यूबर युवक ने दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोक कर उन पर टिप्पणी की थी साथ ही उनके साथ अभद्रता भी की जिसका युवक ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया जिससे जैन संप्रदाय के भावनाओं को आहत पहुंची।वीडियो सामने आने के बाद योजना ग्रुप (Youth Of Jainism Now Active) ने एक्स पर वीडियो साझा कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, डीजीपी अभिनव कुमार समेत तमाम अधिकारियों को टैग कर शिकायत की जिसका संज्ञान उत्तराखंड पुलिस ने लिया और चमोली पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

ऋषिकेश: नीलकंठ पैदल मार्ग पर मिली युवती की लाश, गला घोंटकर हत्या करने की आशंका, क्षेत्र मे फैली सनसनी

चमोली के युवक के खिलाफ केस दर्ज: वहीं, दिगंबर संतों के साथ अभद्रता का संज्ञान लेकर पुलिस ने टिहरी जिले के देवप्रयाग थाने में सूरज सिंह फर्स्वाण पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी रतगांव, थराली (चमोली) हाल निवासी देहरादून के खिलाफ धारा 153A, 295A आईपीसी और 67A आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि युवक ने यह वीडियो ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के आसपास बनाया था।