Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

नैनीताल मे छोटे भाई को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ा बड़ा भाई , गुलदार के सिर पर डंडे से किए कई वार

नैनीताल मे छोटे भाई को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ा बड़ा भाई , गुलदार के सिर पर डंडे से किए कई वार

रामनगर: 9 साल के भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई गुलदार से भिड़ गया बीते शाम रामनगर के ग्राम चोरपानी के समीप स्थित सती कॉलोनी के समीप बगीचे के किनारे रहने वाले 9 वर्षीय एक किशोर पर गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया। वहीं घर में मौजूद किशोर के 12 वर्षीय बड़े भाई ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार के सिर पर डंडे से कई वार कर उसे भागने पर मजबूर कर दिया। जिससे उसके छोटे भाई की जान बच सकी वहीं किशोर की बहादुरी की चौतरफा तारीफ हो रही है।

गुलदार के हमले में घायल 9 वर्षीय जयवीर का परिवार चोरपानी घर के समीप किसी कार्य से गया था और घर में जयवीर व उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय देव कुमार मौजूद थे। देव ने बताया कि जब उसका छोटा भाई घर के बाहर की लाइट जलाने अपनी झोपड़ी पर पहुंचा तो झोपड़ी के बाहर खाट के नीचे बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला बोल दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर जयवीर जैसे ही गुलदार के चुंगल से अपने कुत्ते को बचाने के लिए उसे खोलने का प्रयास किया, तभी गुलदार ने जयवीर पर हमला बोल दिया। जयवीर ने जैसे ही शोर मचाया तो घर में मौजूद उसका 12 वर्षीय भाई देव कुमार बाहर आया और उसने देखा कि उसके भाई की टांग को गुलदार ने अपने मुंह में दबा रखा है। इसी बीच देव ने साहस का परिचय देते हुए घर के अंदर से डंडा लाकर गुलदार के सिर पर कई वार कर दिए। जिसके बाद गुलदार उसके भाई को छोड़कर बगीचे की ओर भाग गया गुलदार के हमले में जयवीर गंभीर घायल हुआ है, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोर को छुट्टी दे दी वहीं घटना के बाद गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। देव द्वारा गुलदार के साथ किए गए संघर्ष के बाद अपने भाई की जान बचाने की भी जमकर प्रशंसा हो रही है।