Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

Calcutta, India - August 15, 2014: Indian police with walkie talkie. Police squad the place with walkie talkie.

लक्सर मे माँ बेटी ने ईंट से फोड़े अपने सिर, जानें क्या है पूरा मामला

लक्सर मे माँ बेटी ने ईंट से फोड़े अपने सिर, जानें क्या है पूरा मामला

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र के गाडोवाली गांव में मां-बेटियों और दामाद ने मिलकर अपने रिश्तेदार के घर पर कब्जा करने के लिए साजिश रची है। मां-बेटियों ने मिलकर पहले तो पीड़ित पक्ष के साथ झगड़ा किया और फिर उन्हें फंसाने के लिए खुद अपने सिर में ईंट मारकर खून निकाल लिया, ताकि दूसरे पक्ष पर हमले का आरोप लगाकर खुद को पीड़ित साबित किया जा सकें पूरी घटना प्रत्यक्षदर्शियों के कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस ने आरोपी मां-बेटियों और दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हरिद्वार के केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को 30 हजार की रिश्वत के साथ दबोचा

पुलिस के मुताबिक, ग्राम गाडोवाली निवासी अमजद अली ने शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ साल पहले वह नौकरी के लिये यमुनानगर (हरियाणा) चला गया था। उस दौरान वो बीच-बीच में अपने परिवार के साथ गांव आता रहता था गैर मौजूदगी में घर और सामान को उनकी चाची मीना पत्नी शमशाद का परिवार इस्तेमाल करता था. कुछ दिन पहले वह अपने परिवार के साथ गांव पहुंचे तो चाचा और उसकी बेटियों ने झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि घर कब्जाने की नीयत से कई बार मारपीट का प्रयास करते हुए गाली-गलौज और धमकी भी दी गई।

खेत की मेड़ काटने के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी के वार से एक व्यक्ति की मौत, 6 लोग घायल

तहरीर में बताया गया कि वह ज्वालापुर से सामान खरीदने के बाद अपनी पत्नी सलमा के साथ अपने घर ग्राम गाडोवाली पहुंचे. अपने घर का ताला खोलना चाहा तो बगल में रहने वाली मीना, उसकी बेटी अमीर फातिमा उर्फ मीरो, अनीसा फतेमा, मुश्ताक व इश्तियाक विरोध करने लगे और मारपीट करते हुए गाली-गलौच की. इसके बाद खुद ही ईंट उठाकर अपने सिर पर मारकर खुद को घायल कर लिया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। वहीं, पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मीना, उसकी बेटी अमीर फातिमा उर्फ मीरो, अनीसा फातिमा, मुश्ताक व इश्तियाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर लक्सर के पथरी थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से छह चोरी की बाइक बरामद की गई हैं बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहनाों की चोरी करते थे ।