Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

देवप्रयाग के पास भीषण सड़क हादसा, वाहन चालक की हुई दर्दनाक मौत

देवप्रयाग के पास भीषण सड़क हादसा, वाहन चालक की हुई दर्दनाक मौत

देवप्रयाग से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां सितारगंज से श्रीनगर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग पुलिस और टीआरएफ , जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची इसके बाद खाई से चालक के सब का रेस्क्यू किया गया.

आपको बता दें कि आज तड़के 4:00 के आसपास एक ट्रक सितारगंज से श्रीनगर की ओर चावल लेकर जा रहा था तभी देवप्रयाग के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, इस दुखद हादसे में 37 वर्षीय ट्रक चालक जगजीत सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी हरदासपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई.  इस घटना की सूचना जब देवप्रयाग पुलिस को मिली तो देवप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और जल पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के शव का रेस्क्यू कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.  फिलहाल देवप्रयाग पुलिस घटना की जांच में जुटी है, पुलिस का मानना है कि कोहरे लगने के कारण हादसा हुआ है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी  
वहीं देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि देवप्रयाग के पास करीब 200 मीटर गहरी खाई में एक ट्रक गिरे होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने ड्राइवर के शव को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अभी कारणों का पता लगा रही है लेकिन प्राथमिक तौर पर कोहरा ही घटना की वजह हो सकता है . इन दिनों प्रदेश में सुबह के समय कोहरा छा जाता है जिस कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं घटना की सूचना चालक के परिजनों को दे दी गई है.

पौड़ी का युवक डेढ़ साल पहले हुआ था लापता अल्मोड़ा के जंगलों में मिला कंकाल