Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

गुंडागर्दी की हदें पार: जेल से छूटते ही ढोल नगाड़ों के साथ पीड़िता के घर पहुंचे आरोपी, जान से मारने की दे डाली धमकी

गुंडागर्दी की हदें पार: जेल से छूटते ही ढोल नगाड़ों के साथ पीड़िता के घर पहुंचे आरोपी, जान से मारने की दे डाली धमकी

उधमसिंह नगर : काशीपुर में स्कूली छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में जेल गए आरोपी युवक जमानत पर रिहा हो गया। हैरानी की बात ये है कि जब वो घर पर आया तो उसका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर जश्न मनाया गया इतना ही नहीं, आतिशबाजी भी की गई।

दुःखद खबर: उत्तरकाशी में वनाग्नि की चपेट में आने से 14 बकरियां जिंदा जली, ग्रामीण बुरी तरह से झुलसा

जश्न मनाते हुए आरोपी युवक के साथियों ने वीडियो भी बनाया आरोप है कि युवक ने पीड़ित परिवार को भी धमकाया हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया साथ ही चालान कर छोड़ दिया है। गौर हो कि 3 महीने पहले 12 फरवरी को काशीपुर के एक मोहल्ले में बहन के साथ ट्यूशन जा रही छात्रा पर उसके पड़ोस में ही रहने वाले युवक फरदीन ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था।

दर्दनाक हादसा: ऋषिकेश में गरुड़ चट्टी के पास खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, अन्य घायल

इस घटना का हिंदूवादी संगठनों के जोरदार विरोध किया। तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने के आरोप में मुख्य आरोपी फरदीन और उसके भाई आकिब के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 354, 452, 325, 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था फिर आरोपी युवक फरदीन और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। वहीं, आरोपी के घर के कुछ हिस्से पर पुलिस ने बुलडोजर भी चलाया गया था।

दुखद : बाजार से सामान लेने गई जखोली के टेंडवाल गांव की युवती लापता, परिजनों ने तहसील प्रशासन से की खोज खबर करने की मांग

ढोल नगाड़े बजाते हुए पीड़िता के घर के बाहर पहुंचे आरोपी: वहीं, मामले में पीड़िता के पिता ने एक बार फिर से पुलिस तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि 25 मई रात में जब वो अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे तो ढोल नगाड़ों और शोर की आवाज से उनकी आंख खुली। जब उन्होंने बाहर झांक कर देखा तो आरोपी आकिब और साहिल अपने दर्जनों साथियों के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए धार्मिक नारे लगाने लगे कुछ देर नाच गाना और नारेबाजी करने के बाद आकिब ने सभी को शांत रहने को बोला।

डीएम ऑफिस जा धमके आरआरपी कार्यकर्ता : दिया ज्ञापन

पीड़िता के पिता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी आकिब ने उनके घर की तरफ आवाज कर धमकाना शुरू कर दिया साथ ही कहा कि अब वो बाहर आ गया है और पूरे परिवार को खत्म करके ही जेल जाएगा जाते-जाते आकिब परिवार को धमकी दे गया कि लड़की का साथ दिया तो उसकी लाश का भी पता न चलने देगा। वहीं, पीड़िता के पिता के तहरीर के आधार पर आकिब, साहिल समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 195 ए, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दुःखद हादसा : पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस पर गिट्टी से लदा ट्रक पलटा, 11 लोगों की मौत, अन्य घायल

साथ ही मामले की जांच कटोराताल चौकी इंचार्ज एसआई बिपुल चंद्र जोशी को सौंपी गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया अब उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।