Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

Shallow depth of field image taken of yellow law enforcement line with police car and lights in the background.

यहाँ प्रेमिका के घर पर फंदे से लटका मिला प्रेमी, पत्नी और बेटे को छोड़कर दूसरी महिला के प्रेम जाल मे फंसा था व्यक्ति

यहाँ प्रेमिका के घर पर फंदे से लटका मिला प्रेमी, पत्नी और बेटे को छोड़कर दूसरी महिला के प्रेम जाल मे फंसा था व्यक्ति

हल्द्वानी: पत्नी और बेटे को छोड़कर दूसरी महिला के प्रेम में फंसे बनभूलपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजीम की लाश उसी की प्रेमिका के घर लटकी मिली। अजीम के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, हालांकि अब तक पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।

दर्दनाक हादसा: रुद्रप्रयाग में अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई मे गिरी बाइक, 2 युवकों की मौत

बनभूलपुरा उजाला नगर नमरा मस्जिद निवासी अजीम (30) पुत्र इकबाल अपनी पत्नी गुलिस्ता, बेटे मो.जैन, मां पारा, भाई समीर और वसीम के साथ रहता था। वह पीवीसी पेनलिंग का काम करता था। परिजनों के मुताबिक अजीम मरियम बैंक्वेट हॉल के पास रहने वाली एक महिला के प्रेम में पड़ गया था। पत्नी, बेटा व परिवार छोड़ कर वह पिछले 15 दिन से प्रेमिका के घर पर ही रह रहा था।

टिहरी लोकसभा सीट पर माला राज्यलक्ष्मी शाह ने लगातार चौथी बार की जीत दर्ज

मंगलवार सुबह उसका शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला। शव को पहले प्रेमिका ने ही देखा प्रेमिका ने पहले अजीम की पत्नी और फिर बहेड़ी में रहने वाले उसके बहनोई को फोन किया। इसके बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अजीम के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या कर आरोप लगाया है।

दर्दनाक हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से उच्च हिमालयी क्षेत्र में कीड़ाजड़ी निकालने गए, दो युवकों की मौत

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि परिजनों ने अब तक लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत पर जांच की जाएगी।घर छोड़ने के बाद अजीम कभी-कभी अपने बेटे से मिलने अपने घर आता था। कुछ दिन पिछले वह कपड़े भी घर से ले गया और प्रेमिका के साथ रहने लगाा।

लक्सर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, फूंकी गई कई बाइकें, मुकदमा दर्ज

बताया जाता है कि प्रेमिका ने सुबह करीब चार बजे अजीम को फंदे से लटके देखा। उसने जब अजीम के बहनोई को फोन किया तो उसने यकीन नहीं किया। इसके बाद प्रेमिका ने वीडियो कॉल कर अजीम का फंदे से लटका शव दिखाया।