यहाँ युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शादी की जिद पर अड़ा बिहार का युवक, पूरी खबर पढ़े
नैनीताल: हल्द्वानी की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया पर बिहार के युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया है। बिहार का युवक अब इस युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा है इतना ही नहीं शादी न करने पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है जिस पर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है फिलहाल, हल्द्वानी पुलिस ने युवती के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी की 23 वर्षीय युवती ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि सितंबर 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती बिहार के भागलपुर निवासी एक युवक से हुई थी इस दौरान उनके बीच बातचीत हो रही अब युवक उससे शादी करने का जिद कर रहा है, लेकिन वो शादी के लिए मना कर रही है इसके बावजूद युवक नहीं मान रही है।
हरिद्वार में ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
युवती का आरोप है कि युवक ने उसे धमकी दी है कि अगर उससे शादी नहीं करेगी तो वो उसकी निजी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा जिसके बाद युवती मानसिक तनाव में है बताया जा रहा है कि युवक बिहार से आकर हल्द्वानी में युवती से मुलाकात भी कर चुका है फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती का कहना है कि युवक के दबाव में आकर वो मानसिक रूप से परेशान हो गई है युवक उससे शादी करने के लिए लगातार भी धमकी दे रहा है मामले में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक कहना है कि युवती के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन