Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहाँ सिर्फ एक ही मतदाता ने किया मतदान, विकास नही तो वोट नही पर डटे रहे ग्रामीण

यहाँ सिर्फ एक ही मतदाता ने किया मतदान, विकास नही तो वोट नही पर डटे रहे ग्रामीण

गढ़वाल लोकसभा सीट पर यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गंगाभोगपुर मतदान केंद्र पर सिर्फ एक ही ग्रामीण ने मतदान किया। मतदान केंद्र पर 1273 मतदाता थे। जिनमें 676 पुरुष और 597 महिला मतदाता शामिल थे। यहां के ग्रामीणों ने विकास नहीं तो वोट नहीं की घोषणा की थी।मतदान कर्मी सुबह सात बजे से केंद्र पर मतदाताओं के पहुंचने का इंतजार करते रहे।

शारदा नहर में कूदी बनबसा निवासी एक महिला का शव हुआ बरामद 

शाम पांच बजे तक मात्र एक ही मतदाता वोट डालने पहुंचा। इससे पहले दिव्यांग और बुजुर्गों को मतदान कराने घरों पर पहुंचे मतदान कर्मियों का भी विरोध का सामना करना पड़ा था।

वोट डालने के दौरान वीडियो बनाना एक युवक को पड़ा भारी

6 मार्च को यहां एसडीएम यमकेश्वर सहित अन्य अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने भी पहुंचे थे। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने बताया कि 6 मार्च के बाद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी गांव में नहीं आया। जिसके चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।