Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहां कलयुगी बेटे और बेटियों ने रिटायर्ड बाप को उतारा मौत के घाट

यहां कलयुगी बेटे और बेटियों ने रिटायर्ड बाप को उतारा मौत के घाट

जनपद अल्मोड़ा से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे हर किसी को हैरान कर दिया है यहां लमगड़ा थाना क्षेत्र में एक ITBP से रिटायर्ड व्यक्ति के बेटे और बेटियों ने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया है

पिता पुत्र और पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है इसमें मृतक की एक बेटी नाबालिक बताई जा रही है

दरअसल अल्मोड़ा पुलिस ने लमगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वृद्ध व्यक्ति सुंदरलाल पुत्र दुर्गा राम की हत्या के आरोप में सनसनी खेत खुलासा किया है पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारे कोई और नहीं बल्कि मृतक की सगी बेटियां और बेटे हैं हत्या करने वालों में एक नाबालिक बेटी और उनका एक दोस्त भी शामिल है

एसएसपी अल्मोडा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत दिवस 29 दिसंबर, 2023 को ओमप्रकाश निवासी ग्राम भांगादेवली थाना लमगडा जिला अल्मोड़ा द्वारा थाना लमगड़ा में एक तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि उनके भाई सुंदर लाल पुत्र दुर्गा राम की उसकी ही दो बेटियों, एक पुत्र व एक अन्य युवक ने मिलकर हत्या कर दी है।

इस मामले में पुलिस ने मृतक की बेटी डिंपल 25 वर्ष, एक नाबालिग बेटी, बेटा रीतिक विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष तथा एक अन्य युवक हर्षवर्धन को अभियुक्त बनाया था। यह सभी हाल में ITBP कैम्पस सीमाद्वार थाना बसन्तपुर जिला देहरादून रह रहे हैं। इनका स्थायी पता ग्राम भांगादेवली थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा है।

इन सभी के खिलाफ मृतक के भाई सुंदर लाल पुत्र दुर्गा राम निवासी ग्राम भांगादेवली थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा द्वारा एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस ने जब इन चारों से पूछताछ की तो पता चला कि इन चारों ने अपने पिता के हाथ बांधकर लाठी डंडों से उन पर वार किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया जिसके आधार पर धारा 302 भादवि के अन्तर्गत बनाम रितिक विश्वकर्मा आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा थाना लमगड़ा पुलिस टीम को साथ लेकर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक सुंदर लाल के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मुकदमे के संबंध में मृतक की पुत्री डिंपल, नाबालिग किशोरी, पुत्र रीतिक विश्वकर्मा तथा हर्ष वर्धन को आज तड़के ही भांगादेवली लमगड़ा से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिये ।

नववर्ष मनाने यदि देहरादून मसूरी आ रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें

पूछताछ में हुआ यह खुलासा

पूछताछ पर हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र व पुत्रियो द्वारा बताया गया कि हमारे पिताजी ITBP से रिटायर आकर हमारे चाचा के परिवार के साथ गांव भांगादेवली लमगड़ा में रह रहे थे। हम लोग देहरादून में पढाई करते है। उनके पिता उनको पढ़ाई व रहने—खाने का कोई पैसा नही दे रहे थे। जिस कारण डिंपल द्वारा अपने दोस्त हर्ष वर्द्धन को दिल्ली से बुलाया। फिर उक्त चारों ने योजना बनाकर गत रात्रि को अपने पिता सुंदर लाल की घर में हाथ बांधकर हत्या कर दी।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने किया मूल निवास और भू-कानून को लेकर जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन

पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त दो डंडे व एक दराती भी बरामद की है। पुलिस टीम में एसओ लमगड़ा थाना दिनेश नाथ महंत, एसआई सुनील कुमार, अपर उप निरीक्ष्ज्ञक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल दीवान राम, देवराज सिंह व कांस्टेबल अर्जुन लाल शामिल थे।