यहाँ एक चाचा बना दरिंदा अपनी नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार
चंपावत: बाहर तो छोड़िए अब बेटियां घर में ही अपनों के बीच सुरक्षित नहीं है। ऐसे ही रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला उत्तराखंड के चंपावत जिले से सामने आया है यहां एक चाचा ने ही अपनी नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार बनाया है। पीड़िता की मां ने चाचा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खुले, बदरी विशाल के जयकारों से गूंजा धाम
वरिष्ठ उप निरीक्षक चंपावत कोतवाली भुवन चंद्र आर्य ने बताया कि मामला चंपावत जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर एक गांव का है। पीड़िता की उम्र करीब 15 साल है पीड़िता मां ने कोतवाली में जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक वो अपनी 15 साल की बेटी और 25 साल के देवर के साथ किराए पर रहती है। महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है।
कल 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, 15 कुंतल फूलों से सजाया जा रहा मंदिर
आरोपी चाचा और पीड़िता दोनों पढ़ाई करते है, चाचा पर आरोप है कि उसने 15 वर्षीय भतीजी को बहलाफुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पहले तो पीड़िता ने ये बात किसी से नहीं बताई, लेकिन फिर उसने हिम्मत दिखाते हुए अपनी मां को अपने साथ हुई गलत काम के बारे में बताया। बेटी के साथ हुए गलत काम का सच जानकर मां के पैरों तले की जमीन ही खिसक गई।
इसके बाद नाबालिग पीड़िता की मां ने चंपावत कोतवाली में अपने देवर यानी पीड़िता के चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वरिष्ठ उपरीक्षक भुवन चंद्र आर्य ने बताया कि आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है फिलहाल पूरे मामले की महिला सेल जांच कर रही है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन