Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहाँ मवेशी चराने गए शिक्षक पर जंगली सुअर ने किया हमला, दर्दनाक मौत

यहाँ मवेशी चराने गए शिक्षक पर जंगली सुअर ने किया हमला, दर्दनाक मौत

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक मचा हुआ है यहां पर गुलदार तो लोगों को अपना निवाला बना ही रहा है लेकिन अब जंगली सुअरों ने भी अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ के बेरीनाग से सामने आ रही है जहां पर मवेशी चराने गए शिक्षक पर जंगली सूअर ने हमला किया है।

 

ग्लोबल ब्रिलियन्स अवार्ड में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को 50 सालों में लोक संस्कृति को प्रोहत्साहन और योगदान देने के लिए Distinguished Leadership in Indian Folk Singing पुरस्कार से नवाजा गया

बता दें उड़ियारी के जंगलों में रविवार देर शाम मवेशी चराने गए चौकोड़ी के रघुवीर सिंह पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया हमले में रघुवीर सिंह बुरी तरह घायल हो गया। घायल को परिजन सीएचसी बेरीनाग लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान रघुवीर ने दम तोड़ दिया। मृतक रघुवीर वर्तमान में चौकोड़ी के एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक था। रघुवीर का एक 8 वर्षीय लड़का है घटना के बाद मृतक की पत्नी बेसुध है। इनके अलावा घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।