यहाँ मवेशी चराने गए शिक्षक पर जंगली सुअर ने किया हमला, दर्दनाक मौत
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक मचा हुआ है यहां पर गुलदार तो लोगों को अपना निवाला बना ही रहा है लेकिन अब जंगली सुअरों ने भी अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ के बेरीनाग से सामने आ रही है जहां पर मवेशी चराने गए शिक्षक पर जंगली सूअर ने हमला किया है।
बता दें उड़ियारी के जंगलों में रविवार देर शाम मवेशी चराने गए चौकोड़ी के रघुवीर सिंह पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया हमले में रघुवीर सिंह बुरी तरह घायल हो गया। घायल को परिजन सीएचसी बेरीनाग लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान रघुवीर ने दम तोड़ दिया। मृतक रघुवीर वर्तमान में चौकोड़ी के एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक था। रघुवीर का एक 8 वर्षीय लड़का है घटना के बाद मृतक की पत्नी बेसुध है। इनके अलावा घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
2 thoughts on “यहाँ मवेशी चराने गए शिक्षक पर जंगली सुअर ने किया हमला, दर्दनाक मौत”