यहाँ एक छात्रा अपनी ही शिक्षिका को दे बैठी दिल, नाराज छात्रा ने फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर टीचर की अश्लील फोटो की वायरल
उधम सिंह नगर: रुद्रपुर के एक इंटर कॉलेज में अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक छात्रा द्वारा शिक्षिका की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड कर दी। जब इस बात की जानकारी शिक्षिका को लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद महिला द्वारा बाजपुर थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थाना पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पुलिस हैरान रह गई।
पुलिस जांच में प्रकाश में आया की शिक्षिका की फर्जी आईडी बना कर अश्लील फोटो अपलोड करने वाली उन्हीं की एक छात्रा थी। पुलिस के मुताबिक बाजपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की शिक्षिका द्वारा पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी फर्जी आईडी बना कर उसमें अश्लील फोटो अपलोड की गई है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता द्वारा दिए गए आईडी की डिटेल के लिए रुद्रपुर साइबर सैल को भेजा गया। साइबर सैल रुद्रपुर से प्राप्त मोबाईल कैफ आईडी निकाली गई है।
आईडी चेक की गई तो मोबाइल नंबर पर एक नाम प्रदर्शित हुआ। जब संबंधित नाम के बारे में पीड़िता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह हमारे स्कूल की छात्रा रही है। जिसने साल 2022-2023 में 12वीं पास की है और वो मुझे पसंद करती थी और आये दिन गिफ्ट लाती थी।
उपरोक्त दोनों मोबाईल नम्बरों की सीडीआर निकालकर चेक किया गया तो उक्त नम्बर पूर्व छात्रा द्वारा प्रयोग करना पाया गया। जिसके आधार पर छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी छात्रा ने बताया की वह शिक्षिका को पसंद करती थी, जब उन्होंने उसे पसंद नहीं किया और एग्जाम में नंबर कम दिए तो वह आग बबूला हो गई। गुस्से में आ कर उसने शिक्षिका की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दी पुलिस ने आरोपी छात्रा से घटना में प्रयुक्त मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन