Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहाँ मनचले के छेड़-छाड़ और जान से मारने की धमकी के डर से सातवीं कक्षा की छात्रा ने छोड़ा स्कूल

यहाँ मनचले के छेड़-छाड़ और जान से मारने की धमकी के डर से सातवीं कक्षा की छात्रा ने छोड़ा स्कूल

उधम सिंह नगर: खटीमा मे एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मनचले के डर की वजह से छात्रा एक माह से स्कूल नहीं जा रही थी। एक महीने तक छात्रा के स्कूल नहीं आने पर अध्यापकों ने उसके घर पर पता किया तो गांव के एक बदमाश की छेड़छाड़ के डर से स्कूल नहीं आने की बात सामने आई। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

सड़क हादसा: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ट्रोला और टाटा सूमो की जोरदार टक्कर, 11 लोग घायल, मची चीख पुकार

मंगलवार को कोतवाली पहुंचे छात्रा के पिता ने कहा कि वह गांव में ही किराये में रहकर चाट का ठेला लगाते हैं। उनकी बेटी कक्षा सात में पढ़ती है जिसे गांव का ही एक युवक परेशान कर रहा है। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी के डर से उनकी बेटी स्कूल नहीं जा पा रही है। छात्रा ने बताया कि एक माह से आरोपी युवक स्कूल आते-जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। किसी से शिकायत करने पर आरोपी उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।