Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 3 अक्टूबर से शुरू होगी हवाई सेवा

अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 3 अक्टूबर से शुरू होगी हवाई सेवा

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने टाटिक हेलीपैड का निरीक्षण किया इसी बीच डीएम ने जानकारी दी कि 3 अक्टूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ होगा और इसी दिन हेली यात्रा प्रारंभ होगी। साथ ही डीएम ने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

हिंदी कहानी लेखन में प्रिया प्रथम, रोजी द्वितीय और आकांक्षा तृतीय स्थान पर रहीं 

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि लैंडिंग ग्राउंड में जो भी कमियां हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ जल्द दूर करें. हेलीपैड तक पहुंचने वाले मार्गों को भी ठीक किया जाए और जहां भी स्लाइड से मलबा आया है, उसे हटाकर मार्ग को चाक चौबंद करें। इसके अलावा डीएम आलोक कुमार पांडे ने यात्रियों के बैठने और वेटिंग कक्षों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक साफ-सफाई, टॉयलेट, जलापूर्ति और बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. इसी बीच उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा संचालित होने से पर्यटन उद्योग को बल मिलेगा और जनपद की आर्थिकी को बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही यात्रियों का अल्प समय में देहरादून पहुंचना भी आसान होगा। जिलाधिकारी ने उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी का भी निरीक्षण किया. संस्थान के आलीशान भवन को देखकर उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी संस्थान का होना सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के लिए गर्व की बात है. इसके संचालन और बेहतर उपयोग के लिए कार्य किया जाएगा और यहां विभिन्न गतिविधियों के आयोजन कराकर इस संस्थान का सदुपयोग किया जाएगा।