रुद्रप्रयाग जिले में होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, अपग्रेड होंगे दो हेल्थ सेंटर्स, सरकार ने दी मंजूरी
उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है. इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. सरकार से मिली मंजूरी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उखीमठ और चोपता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा. जिसके तहत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही ग्राम पंचायत काण्डई बच्छणस्यूं में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की भी मंजूरी मिल गई है।
अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 3 अक्टूबर से शुरू होगी हवाई सेवा
उखीमठ और चोपता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने और नया पीएचसी खोलने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा बल्कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाएगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार ने जनसंख्या मानकों में शिथिलता देते हुए रुद्रप्रयाग जिले में चिकित्सा इकाईयों को अपग्रेड करने और नई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना को मंजूरी दी है। धन सिंह रावत ने कहा इससे दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को बल मिलेगा, साथ ही एक बड़ी आबादी को स्थानीय स्तर पर ही उपचार और सरकार के टीकाकरण अभियान को तेजी से संचालित किया जा सकेगा. चिकित्सा केंद्रों के अपग्रेड और नई पीएचसी स्थापना के लिए विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मानकों के अनुरूप अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओ को उपलब्ध कराने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन