Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक पर मारा छापा 20 हज़ार का लगा जुर्माना

स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक पर मारा छापा 20 हज़ार का लगा जुर्माना

रचना भट्ट- हल्द्वानी : स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शिकायत पर बुधवार को राजपुरा में कुछ क्लिनिक और मेडिकल स्टोर में छापा मारा। बगैर रजिस्ट्रेशन और डिग्री चल रहे तीन क्लिनिकों को नोटिस जारी करने के साथ 20 हजार का चालान और एक मेडिकल स्टोर की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है।

एसीएमओ डॉ. भट्ट ने बताया कि कुमाऊं डेंटल क्लीनिक नियमों के मुताबिक रजिस्टर्ड नहीं था। वहीं अजहरी हेल्थ क्लीनिक और पीके राय क्लीनिक में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण नहीं हो रहा था। मौके पर संचालकों की डिग्री भी नहीं मिली।इसके बाद तीनों क्लीनिक संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। डेंटल क्लीनिक पर 10 हजार और अन्य दोनों क्लीनिकों का पांच-पांच हजार रुपये का चालान किया गया|

किशोरी के साथ दुष्कर्म, धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया