Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

महिला आरक्षी से प्रेम प्रसंग के चलते पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून स्थित एसटीएफ के साइबर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नरेश चंद्र के आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया है।

महिला आरक्षी से प्रेम प्रसंग के चलते पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के बीएमएस तिराहे के पास स्थित एक मकान की छत की कुंडी से लटक कर हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल नरेश का सीपीयू में तैनात महिला आरक्षी से प्रेम प्रसंग था लेकिन महिला आरक्षी की कहीं और सगाई हो गई थी।

महिला आरक्षी सगाई की जानकारी जब नरेश चंद को हुई तो वो दुखी हो गया और बीएमएस तिहारे के पास स्थित महिला आरक्षी के किराए की आवास पर पहुंचा लेकिन वहां महिला के ना मिलने पर और सगाई की खबर से दुखी होकर उसने आत्महत्या की। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और ना ही कोई ऐसा आधिकारिक बयान सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें यहां ग्रामीणों के 32 लख रुपए से अधिक डकार गई महिला पोस्टमास्टर

बता दें कि नरेश चंद्र हेड साइबर थाने में तैनात था और काफी इंटेलिजेंट था। नरेश साइबर एक्सपर्ट भी था पिछले साल एक क्रिकेट फेंटेसी एप पर 40 लख रुपए का इनाम भी जीता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर कांस्टेबल की आत्महत्या का क्या कारण है। वहीं इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें 

https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr

24 दिसम्बर को देहरादून में होगी “मूल निवास स्वाभिमान महारैली”