उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर भाजपा से इन्हें मिला टिकट
उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर कई कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर भाजपा किस चुनावी मैदान में उतरेगी कई लोगों का कयास लगा रहे थे कि जो मौजूदा सांसद हैं उन्हीं को दोबारा टिकट मिलेगा तो कई लोगों का यह भी आंकलन था कि इस बार बड़ी उलट फेर हो सकती है
लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तमाम प्रयासों पर अब विराम लगा दिया है और उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है
हालांकि अभी भाजपा ने पूरी लोकसभा सीटों की घोषणा नहीं की है लेकिन उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा किन्हे अपने उम्मीदवार के रूप में टिकट देगी उनकी घोषणा कर दी है
सडक हादसा: यहाँ सडक दुर्घटना में 14 लोगों की दर्दनाक मौत
अगर हम बात करें टिहरी लोकसभा क्षेत्र की तो टिहरी लोकसभा क्षेत्र को लेकर इस बार भी बीजेपी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह पर फिर से दांव चला है और लगातार चौथी बार टिहरी लोकसभा से रानी राजलक्ष्मी शाह को भाजपा ने टिकट दिया है,
दूसरी जिस सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा की है वह सीट है नैनीताल लोकसभा,
नैनीताल लोकसभा सीट से भी बीजेपी ने एक बार फिर अजय भट्ट को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है वहीं अगर हम बात करें अल्मोड़ा लोकसभा सीट की तो अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भी अजय टम्टा को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में चुना है
अभी गढ़वाल लोकसभा सीट और हरिद्वार लोकसभा सीट के उम्मीदवारों की घोषणा करनी बाकी है और इन दोनों सीटों को लेकर भी लोग कई तरह के प्रयास लगाए जा रहे हैं लेकिन जब बीजेपी इन सीटों को लेकर भी अपने उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी तो यह काफी दिलचस्प होगा देखने के लिए की क्या बीजेपी इन सीटों पर भी वर्तमान सांसदों की पुनरावृत्ति करती है या कोई नए चेहरों को भाजपा इन सीटों पर मैदान में उतारती है.
वैसे अक्सर भाजपा में यह देखा गया है कि भाजपा कई बार ऐसे फैसले लेती है जिससे सब लोग चौंक जाते हैं तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर भाजपा इन दो सीटों को लेकर लोगों को चौंकायेगी या फिर हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक और गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत पर ही भरोसा जताती है.
वैसे कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी उतार सकती है और गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को भी उम्मीदवार के रूप में सामने रख सकती है.
खैर इसको यह जानने के लिए हमें इंतजार करना होगा की कब बीजेपी इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करती है.
1 thought on “उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर भाजपा से इन्हें मिला टिकट”