एक्सीडेंट के बाद अब जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती हुए पूर्व सीएम हरीश रावत
पूर्व सीएम हरीश रावत को बुधवार देर शाम जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । आपको बता दें कि एक दिन पहले उधम सिंह नगर के बाजपुर में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर गई थी। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, उनके वाहन चालक और गनर को हल्की चोटें आई थी जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम चिकित्सकों ने पूर्व सीएम हरीश रावत के चेकअप के बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि उनकी गर्दन और कमर में चोट आई है। बताया गया कि उन्हें एहतियातन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ था वाहन दुर्घटनाग्रस्त

हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। जिन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें यहाँ सरकारी ट्यूबवेल के अन्दर एक व्यक्ति के शव मिलने से मचा हडकंप
हादसे में हरीश रावत की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ. वहीं पूर्व सीएम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने फिलहाल किसी भी खुली चोट व बड़ी चोट लगने से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम की गाड़ी टकराने के बाद भी वाहन के एयर बैग नहीं खुले।
ये भी पढ़ें पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाला सब इंस्पेक्टर हुआ सस्पेंड
फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री अपने सारे टेस्ट करवाने के बाद देर रात्रि अपने होटल के लिए निकल गए थे. इस दुर्घटना में पूर्व सीएम के साथ साथ वाहन चालक तथा उनके गनर के बाल बाल बचे. बता दें कि दुर्घटना उसे समय घटी जब उनकी गाड़ी बाजपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक भारी वाहन को ओवरटेक करते समय गलत दिशा में आ रहे टेंपो को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से जा टकराई।
हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr
1 thought on “एक्सीडेंट के बाद अब जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती हुए पूर्व सीएम हरीश रावत”