Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

हरिद्वार: नाबालिग किशोरियों को आपस मे हुआ प्रेम , थाने मे खाई साथ जीने मरने की कसम, दारोगा से बोली- हमारी शादी करा दो साहब

हरिद्वार: नाबालिग किशोरियों को आपस मे हुआ प्रेम , थाने मे खाई साथ जीने मरने की कसम, दारोगा से बोली- हमारी शादी करा दो साहब

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मोहब्बत का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दो नाबालिग किशोरियां एक-दूसरे से शादी करने का मन बनाकर थाने पहुंच और पुलिस से मदद मांगने लगी। नाबालिग किशोरियां की ये हरकत देख पुलिस भी हैरान रह गई इतना ही नहीं दोनों के पुलिस के सामने ही एक-दूजे के साथ जीने मरने की कसमे भी खाई।

रामनगर के करनपुर में सिंचाई नहर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

ये पूरा मामला हरिद्वार जिले की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, गुरुवार को दो लड़कियां एक दूसरे का हाथ पकड़कर थाने में पहुंची जब दरोगा ने उनसे उनकी परेशानी पूछी तो दोनों ने फटाक से कहा कि सर हम दोनों एक-दूसरे प्यार करती है और शादी करना चाहते हैं इसीलिए उन्हें शादी की परमिशन दी जाए।

लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में महिला का गला दबाकर हत्या करने के मामले मे महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने लिया संज्ञान, आरोपियों को गिरफ्तार कर, कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

नाबालिग किशोरियां की ये बात सुन दरोगा साहब भी हैरान हो गए उन्होंने तत्काल अपने अधिकारियों से संपर्क किया और उन्होंने पूरी बात बताई। इसके साथ ही दोनों युवतियों के परिजनों को भी कोतवाली बुलाया बता दें कि एक किशोरी तो हरिद्वार जिले के ही ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि दूसरी किशोरी यूपी के सहारनपुर जिले की रहने वाली है।

हैवानियत की हद पार: एक कलयुगी पिता ने पड़ोसी के साथ मिलकर अपनी 6 साल की मासूम बच्ची को बनाया दरिंदगी शिकार

दोनों की मुलाकात कुछ समय पहले पिरान कलियर में हुई थी वहीं दोनों की दोस्ती हुई थी धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली। इसीलिए शादी की मांग को लेकर थाने तक पहुंच गई हालांकि पुलिस ने दोनों किशोरियों को समझा बुझाकर उन्हें परिजनों के साथ घर वापस भेज दिया। ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार का कहना है कि दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।