Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

सड़क हादसा: वाहन अनियंत्रित होकर गिरा गहरी खाई में , वाहन चालक की दर्दनाक मौत

 

सड़क हादसा: वाहन अनियंत्रित होकर गिरा गहरी खाई में , वाहन चालक को दर्दनाक मौत

उत्तराखंड : नैनीताल, उत्तराखंड के खैरना में एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस दुखद हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना के बाद पुलिस और एस.डी.आर.एफ. की टीम मौके पर पहुंची और चालक के शव का रेस्क्यू शुरू किया। आपको बता दें कि ट्रक पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रहा था और सोमवार रात को वाहन अचानक खाई में गिरा।

ये भी पढ़ें आंधी-तूफान के कारण टूटी एक झोपड़ी, झोपड़ी के नीचे तीन लोग …

खैरना चौकी की पुलिस ने तुरंत इस घटना की सूचना अन्य संबंधित विभागों को दी, जिसके बाद एस.डी.आर.एफ. टीम बुलाई गई। इस मुश्किल और अंधेरे में, एस. डी. आर. एफ. की टीम ने 100 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। यहां पहुंचकर पता चला कि चालक की मौत हो गई है। शव को कठिनाइयों के बावजूद मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।