Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

हल्द्वानी: नशे में धुत युवती ने खोया अपना आपा, रोडवेज बस चालक का पत्थर से फोड़ डाला सिर

हल्द्वानी: नशे में धुत युवती ने खोया अपना आपा, रोडवेज बस चालक का पत्थर से फोड़ डाला सिर

युवक संग नशे की हालत में बस स्टेशन पर घूम रही युवती ने हल्की कहासुनी के बाद पत्थर मारकर रोडवेज चालक का सिर फोड़ दिया। इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल के बाद कार्रवाई के लिए कोतवाली में शिकायत भी की गई। मामले को लेकर स्टेशन पर हंगामे की स्थिति बन गई थी।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में वेंचर फंड के तहत स्टार्टअप को करा जाएगा प्रोत्साहित, पूरी खबर पढ़े

एआरएम हल्द्वानी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि काठगोदाम डिपो की हल्द्वानी-गुरुग्राम मार्ग पर चलने वाली बस मंगलवार रात करीब दस बजे स्टेशन पहुंची थी। यहां दो युवक-युवतियां भी खड़े थे। एआरएम के अनुसार दोनों नशे में थे। इस बीच युवती गुरुग्राम के चालक से बहस करते हुए कहने लगी कि तुम लोग उसके बारे में बात कर रहे हो। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।

दुःखद : युगांडा में तैनात उत्तराखंड के जवान संजय सिंह की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों मे पसरा मातम

इसके बाद चालक गाड़ी स्टार्ट कर बाहर निकालने लगा। आरोप है कि तभी युवती ने खिड़की के अंदर पत्थर मार दिया, जिससे चालक का सिर फट गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया गया। बाद में कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में शिकायत भी की गई।