हल्द्वानी: गौला नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के रानीबाग स्थित गौला नदी में दोस्त के साथ नहाने गए 30 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई है सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा नारायण नगर निवासी 30 वर्षीय संजय आर्य उर्फ संजू पुत्र चंदन लाल रविवार शाम को दोस्त के साथ रानीबाग स्थित गौला नदी में नहाने गया था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया।
यहाँ जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष महिला पर चढ़ाया ट्रैक्टर, तीन बाइकें फूंकी
मृतक संजय आर्या उर्फ संजू पेंट करने का काम करता था और चार भाइयों में सबसे बड़ा था. रविवार को वह अपने दोस्त कुंदन सिंह के साथ गौला नदी में नहाने चला गया. शाम करीब 5:00 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर नहाते समय वह थोड़ी गहराई वाली जगह पर चला गया और डूब गया इसी दौरान पुलिस नदी में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ ‘मिशन मर्यादा’ के तहत कार्रवाई कर रही थी।
हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर केकेआर ने आईपीएल का तीसरा खिताब जीता 10 साल बाद
लोगों का शोर सुनकर काठगोदाम थाने के एसआई फिरोज आलम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को बेस अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि गौला नदी में नहाने आए युवक के डूबने की सूचना मिली थी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आज जिस जगह पर घटना हुई है, वहां पर पानी भी कम है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक को मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, जिसके चलते डूबने से उसकी मौत हो गई।
More Stories
प्राणमती नदी पर बने ढाढरबगड़ पुल टूटने पर बड़ी कार्यवाही,दो ई.ई सहित एक ए.ई सस्पैंड
काशीपुर में शटरिंग गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
दुःखद ख़बर: सड़क हादसे में दो की मौत