Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

भीमताल में गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, वन विभाग पंहुचा मौके पर 

भीमताल में गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, वन विभाग पंहुचा मौके पर

जनपद नैनीताल के भीमताल से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। यहां नरभक्षी गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच के लिए मौके पर हैं। डी.एफ.ओ. चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि दुधली में पकड़े गए गुलदार के सैम्पल की जांच की जाएगी ताकि यह साबित हो सके कि यह वही नरभक्षी है जिसके खिलाफ कदम उठाया जा रहा है या नहीं।
आपको बता दें कि जनपद नैनीताल के भीमताल में गुलदार ने 3 महिलाओं को अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
सरकार ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करते हुए इसे मारने के आदेश दिए थे, लेकिन उच्च न्यायालय ने इसके सीधे मारने से मना कर दिया था।

देहरादून में सीबीआई की बड़ी कार्यवाई उद्योगपति सुधीर बिंदास सहित पांच लोग गिरफ्तार

न्यायालय ने नरभक्षी को गुलदार या बाघ के चिन्हित करने में असफल रहने पर उसे कब्जे में लेने का आदेश दिया था। वन्यजीवों को पकड़ने के लिए विभाग ने 14 पिंजरे और 36 कैमरा ट्रैप स्थापित किए गए, और कई गश्ती दल और ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करके हिंसक वन्यजीवों की लोकेशन की खोज की गई।

देहरादून में सीबीआई की बड़ी कार्यवाई उद्योगपति सुधीर बिंदास सहित पांच लोग गिरफ्तार

हालांकि, अब तक की पूरी कोशिशों के बावजूद विभाग को नरभक्षी के पंजे, मल मूत्र, फ़ोटो, या अन्य ठोस जानकारी मिली नहीं हैं। शुक्रवार की शाम तक, भयानक जंगल क्षेत्र में गुलदार और बाघ के बीच असमंजस का सिराया है, और दुधली गांव के बड़ोंन रेंज क्षेत्र में गुलदार एक पिंजरे में कैद है।