Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

गुलाबी शरारा गीत आया यूट्यूब पर वापस, सुनिए क्या बोले इंद्र आर्य

गुलाबी शरारा गीत आया यूट्यूब पर वापस, सुनिए क्या बोले इंद्र आर्य

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के चर्चित सिंगर इंद्र आर्य का गुलाबी शरारा गीत दो कारणों से खूब चर्चाओं में रहा. पहले तो गीत अपनी प्रसिद्धि के लिए चर्चाओं में रहा और दूसरा जब गीत यूट्यूब से कॉपीराइट के चलते है गया था तो संगीत प्रेमियों में काफी निराशा देखी गई थी, लोग काफी निराश थे क्योंकि उत्तराखंड का पहला ऐसा गीत था जो करीब 140 मिलियन व्यूज पा गया था और इसके बाद जब यूट्यूब से गीत गायब हुआ तो लोग काफी निराश हुए.

यूट्यूब से हटा मशहूर गीत ” गुलाबी शरारा “, जानिए क्या है पूरी वजह ?

लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां फेसबुक पर की तमाम सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने आवाज उठाई की गुलाबी शरारा गीत वापस आना चाहिए.

जिसके बाद अब इंद्र आर्य के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है, और वह खुशखबरी यह है कि गुलाबी शरारा गीत अब यूट्यूब पर वापस आ चुका है कुछ समय पहले जब गीत यूट्यूब से गायब हुआ था तो इंद्र आर्य ने बगछट से बात करते हुए कहा था कि लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया था परंतु किसी की द्वेष भावना के चलते वह गीत यूट्यूब से हटाया गया है जो की काफी निराशाजनक बात है, लेकिन अब जब गीत वापस यूट्यूब पर आ गया है तो इंद्र आर्य ने तमाम प्रशंसकों का आभार जताते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है फिलहाल आप उसे गीत को यूट्यूब पर देख सकते हैं और अब वह गीत यूट्यूब पर वापस आ गया है.