उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, UKSSSC ने 751 पदों पर निकाली सीधी भर्तीहै।
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियों में जाने का बड़ा मौका मिलने जा रहा है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) राज्य में 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए आयोग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है
प्रदेश में विभिन्न पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य में 751 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. राज्य में यह भर्ती अलग-अलग विभागों में मौजूद खाली पड़े पदों के लिए की जा रही है इसके लिए पदों के अनुसार अलग-अलग आहर्ताएं तय की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रूप से प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। विज्ञप्ति में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्यपाल सचिवालय समेत दूसरे विभिन्न संस्थाओं के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
घरवालों से नाराज होकर हरिद्वार आई दिल्ली की युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, चीला मार्ग पर मिला शव
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UKSSSC के लिए ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पदों पर भर्ती की जानी है. इसके अलावा राज्यपाल सचिवालय के लिए कंप्यूटर सहायक के तीन पदों पर भर्ती होनी है। विभिन्न विभागों में 465 खाली पदों पर कनिष्ठ सहायक के लिए भर्ती होगी. इसी तरह राज्य संपति विभाग के पांच स्वागती पद के लिए भर्ती की जाएगी. राज्य में सिंचाई विभाग के लिए 268 मेट और 06 कार्य पर्यवेक्षक की भर्ती होनी है. साथ ही राज्य संपति विभाग में आवास निरीक्षक के एक पद पर भर्ती की जानी है. इस तरह कुल मिलाकर 751 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती करवाने जा रहा है। राज्य में युवा 11 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
दर्दनाक हादसा : बारातियों को लेकर लौट रही जीप खाई में गिरी, तीन की मौत, कई घायल
आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि एक नवंबर रखी है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक तय की गई है.
19 जनवरी को होगी परीक्षा: वहीं, लिखित परीक्षा की अनंतिम तिथि 19 जनवरी 2025 रखी गई है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया के अनुसार परीक्षाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन