Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

गौरीकुंड में सिलेंडर फटने से भीषण हादसा, देखें वीडियो

केदारनाथ में भीषण हादसा

एक होटल में फटे दो सिलेंडर, लाखों का हुआ नुकसान

घटना बीती देर रात्रि की है

केदारनाथ से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां केदारनाथ के अहम पड़ाव गौरीकुंड में बीती देर रात्रि को गोरा माई मंदिर के बगल में एक जोरदार धमाका हुआ , जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। आपको बता दें यह धमाका होटल में गैस सिलेंडर फटने से हुआ है। जिसके चलते होटल व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रहेगी की घटना में किसी की भी जान नहीं गई ।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, की टीम ने आज पर काबू पाया आज पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था।

जानकारी के अनुसार बीती देर रात केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड स्थित गौरीमाई मंदिर के पास एक होटल में गैस सिलेंडर पर आग लग गई। आग इतनी भयानक थी देखते ही देखते धमाके शुरू हो गये। ऐसे में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। करीब दो सिलेंडर इस घटना में फट गए। सूचना पर तत्काल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि होटल में 06 सिलिंडर रखे हुए थे, जिसमें से दो सिलेंडर फट गए थे। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई, लेकिन होटल व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है।