Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

नेशनल इन्सोरेन्स फ्राड के मास्टरमाइंड को एसटीएफ व साइबर पुलिस ने बागपत से किया गिरफ्तार

नेशनल इन्सोरेन्स फ्राड के मास्टरमाइंड को एसटीएफ व साइबर पुलिस ने बागपत से किया गिरफ्तार

देहरादून-: साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता की गाढ़ी कमाई पर सेंधमारी करने को बड़े से बड़े अधिकारियों के नाम व ओहदे का सहारा लिया जा रहा है,जिसके फेर में आम जनता भी अपने फोनों में बड़े अधिकारियों का फ़ोन आने पर विश्वास कर साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। जनपद देहरादून में साइबर ठगी का ऐसा ही नया मामला सामने आया है,जहां साइबर ठगों द्वारा अपनी बीमा पालिसी को चलाने में असमर्थ लोगो की जानकारी जुटाकर स्वयं को बीमालोकपाल अधिकारी एवं एनपीसीआई अधिकारी बताकर पालिसी धारकों को उनके एजेंटो द्वारा गलत बीमा करवाने की बात कहते हुए उनको उनके पैसे वापिस करवाने का झांसा देकर अलग अलग खातों में रुपये ऐंठने वाले साइबर गिरोह के मुख्य सरगना को बागपत से गिरफ्तार किया है।अभियुक्त इससे पूर्व कई लोगो से अलग अलग कंपनियों के इन्सोरेन्स के नाम पर ठगी में मुख्य रूप से शामिल रहा है।

ये भी पढ़ें  इन तिथियों पर होंगे चारों धामों के कपाट बंद, पढ़िए ये खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उमेश चन्द्र जोशी पुत्र स्व0 देवी दत्त जोशी निवासी- 12 लेन नम्बर 6बी,आर्शिवाद एनक्लेव बल्लूपुर थाना कैन्ट जनपद देहरादून ने शिकायत दर्ज करायी कि कुछ वित्तीय कारणों से उनके द्वारा चलायी जा रही पॉलिसियों को जारी रखने में असमर्थ होने पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको फ़ोन कर स्वयं को बीमालोकपाल अधिकारी एवं एनपीसीआई अधिकारी बताते हुए अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा जांच करने पर उनके पॉलिसी एजेंट द्वारा उनको गुमराह किया जाना ज्ञात हुआ है,जिसके चलते आपको रकम वापिस की जानी है जिसकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपको राशि वापस कर दी जाएगी। औपचारिकताओं के नाम पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता से विभिन्न बैंक खातो में धोखाधड़ी से कुल 29 लाख 27हज़ार 768 रुपये जमा करवा लिए।

ये भी पढ़ें  नैनीताल दौरे पर मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

शिकायतकर्ता की शिकायत पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर अज्ञातों के खिलाफ आईपीसी धारा 420/120बी व 66 डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला को सौपीं गयी।मामले में गठित साइबर व एसटीएफ टेक्निकल टीम द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमबद्ध तरीके से कड़े साक्ष्य संकलित कर अभियुक्तो को ट्रेस करते हुए अभियुक्तो का बड़ौत, बागपत,उत्तर प्रदेश व नोएडा से जुड़ा होना पाया। जिसके बाद एसटीएफ व साइबर टीम द्वारा अभियुक्त के खिलाफ मजबूत साक्ष्य एकत्रित करते हुए कल सोमवार को संयुक्त कार्यवाही करते हुए गौरव अग्रवाल(28)पुत्र विपिन अग्रवाल निवासी- 25/392 काशीरामपुरा कालोनी थाना बडोत ,जनपद बागपत उ0प्र0,हाल निवासी – गोपाल अपार्टमेन्ट बेहरामपुर,नोएडा उ0प्र0 को नोएडा से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अभियुक्त उक्त गिरोह का मुख्य सरगना है। साइबर टीम द्वारा अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 मोबाईल फोन भी बरामद किया। एसटीएफ को प्राथमिक जांच में पकडे गए अभियुक्त की एचडीएफसी, भारती एक्सा, आदित्य बिरला इन्सोरेन्स के नाम से देश भर में कई लोगों से इन्सोरेन्स ठगी में अहम भूमिका सामने आई है।

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपनी पालिसी चलाने में असमर्थ होते है या लंबे समय से पालिसी का इस्तेमाल नही कर रहे होते है ,अभियुक्त व उसके मिलकर ऐसे लोगो की जानकारी एकत्रित कर उनको विभिन्न माध्यमों से सम्पर्क करते हुए बीमालोकपाल अधिकारी एवं एनपीसीआई अधिकारी बन पालिसी धारकों को उनकी पालिसी की रकम वापिस करवाने का लालच देकर लाखो की ठगी करते थे।

हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें 

https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr

प्रेमी के घर के बाहर धरना दे रही प्रेमिका के साथ हुई मारपीट, हायर सेंटर रेफर