Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

सरयू नदी में गिरा पूर्व सैनिक, आत्महत्या की आशंका, खोजबीन में जुटी पुलिस

सरयू नदी में गिरा पूर्व सैनिक, आत्महत्या की आशंका, खोजबीन में जुटी पुलिस

उत्तराखंड में बागेश्वर जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली है।पुलिस भी पूर्व सैनिक को उफनाती नदी सरयू में खोज रही है, लेकिन अभी उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है पूर्व सैनिक अपनी मां के साथ गांव में ही रहता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरौड़ा गांव के रहने वाले 62 साल के हरीश चंद्र जोशी पुत्र पूरन चंद्र जोशी ने शुक्रवार देर शाम को सरयू नदी में गिर गए थे।

हरिद्वार कांवड़ मेले में पहली बार चलाई जाएगी वाटर एंबुलेंस, पूरी खबर पढ़े

बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है क्योंकि वो बीते लंबे समय से अवसादग्रस्त चल रहे थे। पूर्व सैनिक हरीश चंद्र जोशी के बहने की सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन में शुरू की। लेकिन देर शाम तक भी हरीश चंद्र जोशी का कुछ पता नहीं चल पाया पुलिस ने बागेश्वर जल पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है।

अजब गजब : काला है मेरा पति नहीं रहना उस संग ऐसा बोलकर महिला फुर्र हो गई अपने प्रेमी संग, डेढ़ महीने की बेटी पर भी नही आया तरस

हरीश चंद्र जोशी अपनी बुजुर्ग मां के साथ गांव में रहते थे हरीश चंद्र जोशी की बेटी डॉक्टर है और बेटा बेंगलुरु में नौकरी करता है। हरीश चंद्र जोशी की पत्नी राजस्थान में रहती है, वहां पर उनका अपना मकान है पुलिस ने उन्हें भी घटना की सूचना दे दी है।