Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे और अंगरक्षक पर हुआ हमला, सर पर मारी असलाह के बट से 

भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे और अंगरक्षक पर हुआ हमला, सर पर मारी असलाह के बट से

भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे और अंगरक्षक को हमलावरों ने असलाह की बट सिर पर मारकर लहूलुहान कर दिया। मामले को जांच कर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आपको बता दें भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे और अंगरक्षक पर मामूली कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया। इस हादसे में वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमलावर भी भाजपा से जुड़े बताये जा रहे हैं।

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम दढ़ियाल रोड स्थित प्रकाश हारमोनी कॉलोनी में आगरा से पूर्व भाजपा विधायक कुबेर सिंह का परिवार रहता है।

बीते रात साढ़े ग्यारह बजे खाना खाने के बाद पूर्व विधायक के बेटे प्रत्येन्द्र पाल सिंह और अंगरक्षक श्याम कुमार कॉलोनी में टहल रहे थे। उसी समय एक काले रंग की थार ने प्रत्येन्द्र पाल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कुछ दूर जाकर कार रोकी। इसके बाद कार चालक और उसमें बैठे दूसरे व्यक्ति गाली-गलौच और मारपीट पर उतर आए।

इसी कहासुनी बीच कार चालक ने असलाह निकाल लिया और फायरिंग कर दी। वह गोली बगल से निकल गई। फायर होते ही पूर्व विधायक के बेटे और अंगरक्षक दोनों घबरा गए। हमलावरों ने हाथ में लिए असलाह के बट से दोनों के सिर पर लगातार हमले किए, जिससे दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आ गई। इस बीच आसपास के लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर आगरा के पूर्व विधायक कुबेर सिंह एटा स्थित अपने निवास से घटनास्थल पहुंचे और मामले की तहरीर आईटीआई थाने में दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद तहरीर के आधार पर अंकुश चौधरी व कृष्णा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।