Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

अग्नि से प्रतिदिन उत्तराखंड मे धधक रहे जंगल, 24 घंटे में जंगलों में 54 जगह भड़की आग, अब तक हो चुकी 544 घटनाएं

अग्नि से प्रतिदिन उत्तराखंड मे धधक रहे जंगल, 24 घंटे में जंगलों में 54 जगह भड़की आग, अब तक हो चुकी 544 घटनाएं

उत्तराखंड में रोजाना जंगलो मे आग धधकती हुई नजर आ रही है जिससे पूरी प्रकृति को भारी ठेस पहुँच रही है। आपको बता दें पिछले 24 घंटे में 54 स्थानों पर जंगलों में आगे की घटनाएं सामने आई हैं। वन विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं। अब तक वनाग्नि की 544 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

उत्तराखंड मे 16वीं सब जूनियर रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप का हुआ आगाज

वन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गढ़वाल में सात, कुमाऊं में 45 और दो वन्यजीव क्षेत्रों में आग की घटनाएं सामने आईं।इनसे 75.18 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं। वन विभाग आग बुझाने के प्रयासों में जुटा है।

500 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदेश में एक नवंबर 2023 से अब तक वनाग्नि की 544 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें 656.55 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है।गढ़वाल में 211, कुमाऊं में 287 और वन्यजीव क्षेत्रों में अब तक 46 वनाग्नि की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं।

ड्रीम-11 मे टीम विवाद को लेकर चलाई थी गोली, पुलिस ने किया दो लोगों को किया गिरफ्तार

अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा के मुताबिक, आरक्षित वनों में अब तक 376 और सिविल या वन पंचायतों में अब तक 168 वनाग्नि की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।