हरिद्वार में ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
हरिद्वार: गर्मियों का सीजन आते ही आग की घटनाएं बढ़ने लगी है ताजा मामला हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र का है जहां बीते शुक्रवार की दोपहर को अचानक ट्रांसफार्मर बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, उस समय फैक्ट्री में काम चल रहा था।
वहीं, आग लगते ही फैक्ट्री कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया वहीं, फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया और तत्काल फायर बिग्रेड को आग की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
देहरादून के सबसे बड़े नामी बिल्डर ने 8 वीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या
हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि आज दोपहर के समय में एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सिडकुल और हरिद्वार से चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम चल रहा था शायद उससे निकली चिंगारी से आग लगी हो।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन