Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

हल्द्वानी में घर के अंदर सिलेंडर फटने से लगी आग, दो बच्चों समेत चार लोग झुलसे

हल्द्वानी में घर के अंदर सिलेंडर फटने से लगी आग, दो बच्चों समेत चार लोग झुलसे

नैनीताल : हल्द्वानी में बुधवार 22 मई को बड़ा हादसा हो गया घर में चाय बनाते समय अचानक से गैस सिलेंडर फट गया गैस सिलेंडर फटने से घर में भीषण आग लग गई थी, जिसकी चपेट में घर के दो बच्चों समेत चार लोग आ गए थे चारों लोग इस अग्निकांड में बुरी तरह झुलस गए। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची करीब पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया वहीं, आग से झुलसे चारों लोगों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड : बेटियों की शादी में सहयोग करेगी धामी सरकार , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की होगी शुरुआत

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी पीलीकोठी इलाके के श्याम गार्डेन में राम अवतार का परिवार रहता है. राम अवतार के घर में बुधवार शाम को पूजा-पाठ होनी थी, जिसके लिए पूरा परिवार एकत्र हुआ था. शाम को करीब साढ़े चार बजे घर की महिलाएं घर की निचली मंजिल पर बनी रसोई में चाय बना रही थी तभी अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई थी वहां मौजूद महिलाएं इससे पहले कुछ समझ पाती सिलेंडर में तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में जेठानी-देवरानी और दो बच्चे आ गए।

देहरादून: पॉलिटेक्निक कॉलेज की लिफ्ट में फंसे छह छात्रों को सकुशल बाहर निकाला गया, वीडियो देखें

वहीं, घर में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था आग मकान की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। पड़ोसियों के सहयोग से घरवालों का सुरक्षित बाहर निकाला गया फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया. इस अग्निकांड में घर में रखा अधिकांश सामान जल गया।