Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

22 नवंबर से शुरु होगा प्रसिद्ध मद्महेश्वर मेला

22 नवंबर से शुरु होगा प्रसिद्ध मद्महेश्वर मेला

दिनांक 22-11-2023 से दिनांक 24-11-2023 तक होने वाले त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेला समिति की आज मनसूना में बैठक आहूत की गई, जिसमें सर्वसम्मति से श्री संजय मनवाल जी को अध्यक्ष श्री राकेश धिरवाण जी को उपाध्यक्ष श्री दलवीर नेगी जी को सचिव श्रीमती नर्वदा देवी जी को कोषाध्यक्ष और श्री फगण सिंह पंवार जी संयोजक की जिम्मेदारी दी गई, इससे पूर्व मेला समिति अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पंवार जी का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला पंचायत सदस्य श्री बिनोद राणा जी व अन्य प्रतिनिधियों द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया! इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राम कृष्ण रावत, प्रधान रांसी -कुंती देवी, प्रधान पाली -प्रेमलता पंत,बुरूवा – सरोज भट्ट,गैड- राजेश्वरी देवी, गिरिया -श्री प्रताप सिंह राणा, पूर्व मेला सचिव बिनोद बुरियाल , योगेन्द्र भट्ट जी, जशवन्त सिंह बिष्ट जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे, बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को विभिन्न समितियों में जिम्मेदारी दी गई, साथ ही न्याय पंचायत मनसूना क्षेत्र के सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिला मंगदल,युवक मंगलदल व्यापार संघ मनसूना, पूर्व मेला समिति सभी को आयोजन समिति में सदस्य के रूप में रखा गया है,

मेला संरक्षक श्री बिनोद राणा और अध्यक्ष संजय मनवाल ने कहा कि इस वर्ष भी त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेला समिति मनसूना को भव्य व व्यापक बनाया जायेगा! इस अवसर पर मेला समिति के नयीं कार्यकारिणी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, मेला उपाध्यक्ष श्री राकेश धिरवाण जी और सचिव दलवीर नेगी जी ने सभी क्षेत्रीय जनता से मेले में सहयोग की अपील की!