Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहाँ नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो शराब माफिया गिरफ्तार

यहाँ नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो शराब माफिया गिरफ्तार

उधम सिंह नगर: उत्तराखंड एसटीएफ दिनेशपुर थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक मकान में चल रही नकली देसी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से दो आरोपियों समेत शराब, केमिकल और उपकरण बरामद किए हैं गिरफ्तार एक आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आधा दर्जन शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी नैनीताल के लालकुआं क्षेत्र के रहने वाला हैं पिछले एक माह से आरोपी किराए के मकान में नकली शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे।

साइबर ठगों से सावधान: मैं पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं, आपके बेटे ने रेप किया है बोलकर कर रहे इमोशनल अत्याचार

बीते रविवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। जिस पर टीम ने दिनेशपुर थाना पुलिस और आबकारी विभाग के साथ मिलकर एक मकान में छापेमारी की मौके पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया कमरे में भारी मात्रा में नकली शराब का निर्माण किया जा रहा था।

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से शराब, केमिकल, रॉ मटेरियल और उपकरण बरामद किए हैं। नकली शराब को हल्द्वानी क्षेत्र में सप्लाई किया जाता था। नकली शराब बनाने के लिए केमिकल और अन्य रॉ मटेरियल को मुरादाबाद, यूपी से सप्लाई कर लाया जा रहा था। नकली शराब को बनाने के लिए रॉ मटेरियल और उपकरण उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है।