रुद्रप्रयाग में भीड़ बढ़ने से चारधाम यात्रियों को श्रीनगर और कीर्तिनगर में रोका गया, डीएम ने संभाला मोर्चा
चारधाम यात्रा: चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री भारी संख्या में उत्तराखंड पहुँच रहे है जिसके चलते जगह-जगह पर जाम जैसे हालात बन रहे है। जाम की ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए प्रशासन द्वारा अब यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश में रोकने के बाद अब श्रीनगर और कीर्तिनगर में रोकना पड़ रहा है।
यहाँ तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंदा, महिला की मौके पर ही मौत
चारधाम यात्रा के लिए भारी भीड़ आने के कारण यात्रियों को टिहरी के कीर्तिनगर और पौड़ी के श्रीनगर में रोकना पड़ा है यात्रा में यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने अस्थाई पार्किंग बनाकर वाहनों को श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड, आवास विकास की भूमि पर पार्क करवाया है।
पुलिस प्रशासन जगह-जगह अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को सही जगह रुकने और ठहरने की सलाह दे रहा है। खुद डीएम पौड़ी आशीष चौहान मोर्चा सभाले हुए हैं देर शाम तक डीएम यात्रियों का हाल चाल जानने और उनके भोजन-पानी की व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि रुद्रप्रयाग में यात्राओं की संख्या बढ़ गई है जिस कारण यात्रा श्रीनगर में कुछ समय के लिए रोका गया है लोगों के लिए व्यवस्था बनाई गई है। किसी भी यात्री को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी प्रशासन हर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।
1 thought on “रुद्रप्रयाग में भीड़ बढ़ने से चारधाम यात्रियों को श्रीनगर और कीर्तिनगर में रोका गया, डीएम ने संभाला मोर्चा”