द्वितीय केदार मदमहेश्वर मे भारी बारिश से मोरखंडा नदी पर बनाया अस्थायी पुल बहा, धाम मे फंसे तीर्थयात्री
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मानसून की बारिश का कहर लगातार जारी है जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ रहे हैं। वहीं कुछ इलाकों में भूस्खलन होने के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं साथ ही नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई पुल धराशाई हो गए हैं जिसके चलते लोगों की आवाजाही ठप पड़ चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मोरखंडा नदी पर बना लकड़ी का अस्थायी पुल नदी की तेज धाराओं में समा गया है।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फिटनेस सेंटर में मारा छापा , भ्रष्टाचार’ पर चढ़ा पारा
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अनुसार मदमहेश्वर धाम में लगभग 50 तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय व्यापारी फंस गये हैं। मदमहेश्वर घाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मोरखंडा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फिटनेस सेंटर में मारा छापा , भ्रष्टाचार’ पर चढ़ा पारा
बता दें कि विगत वर्ष 14 अगस्त 2023 को मोरखंडा नदी में 70 के दशक में बना लोहे का गार्डर पुल मोरखंडा नदी की तेज धाराओं में समा गया था। प्रशासन द्वारा मदमहेश्वर धाम में फंसे 500 से ज्यादा तीर्थ यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रांसी गांव पहुंचाया था। लोहे के गार्डर पुल के मोरखंडा नदी की तेज धाराओं में समाने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मोरखंडा नदी पर लकड़ी का अस्थायी पुल बनाकर आवाजाही शुरू की गयी थी। लेकिन बीती रात्रि को मोरखंडा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने से लकड़ी का अस्थायी पुल मोरखंडा नदी की तेज धाराओं में समाने से तीर्थ यात्रियों व ग्रामीणों की आवाजाही पूर्णतया ठप हो गयी है।
More Stories
उत्तराखंड परिवहन के उप महाप्रबंधक निलंबित,भ्रस्ताचार के लगे आरोप
घोड़ा–खच्चर चलाने वाले का हुआ आई.आई. टी में सिलेक्शन
देहरादून के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस के छापे से मचा हड़कंप, 6 लोग गिरफ्तार