बैसाखी पर्व के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
ऋषिकेश : बैसाखी पर्व पर गंगा घाट और तटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।शनिवार सुबह से ही त्रिवेणीघाट, बहत्तर सीढ़ी, साईंघाट, मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद घाट, नावघाट, तपोवन, लक्ष्मणझूला स्थित संत सेवा घाट, गीताभवन घाट, भारत साधु समाज घाट, परमार्थ निकेतन घाट, वानप्रस्थ घाट आदि जगहों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया।
गंगा घाटों पर स्नान का सिलसिला शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा में दीपदान भी किया। वहीं, घरों पर भी लोगों ने विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए। लोगों ने उन कन्याओं का भी स्वागत किया जो चैत्रमास में घर की दहलीज में फूल डालते रहे। सिख समुदाय के लोगों ने भी एक-दूसरे को बैसाखी पर्व की बधाइयां दी।
1 thought on “बैसाखी पर्व के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी”