देहरादून : कालसी सहिया मार्ग पर स्कूटी सवार व्यक्ति के ऊपर पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर, दर्दनाक मौत
कालसी सहिया मार्ग खतरनाक बना हुआ है यहां कभी भी पहाड़ी से पत्थर गिर जा रहे हैं। मंगलवार रात भी पहाड़ी से गिरे पत्थर ने एक वाहन सवार यात्री की जान ले ली एक व्यक्ति कालसी साहिया मार्ग पर स्कूटी से जा रहा था। अचानक पहाड़ी से लैंडस्लाइड शुरू हुआ और एक बहुत बड़ा पत्थर स्कूटी सवार इस व्यक्ति के ऊपर गिर गया। पहाड़ी से तेज गति से गिरे बड़े पत्थर के टकराने से ये स्कूटी सवार वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा अनियंत्रित स्कूटी के साथ सवार करीब 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
देहरादून : नाले में महिला और तीन माह के शिशु का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
इस दौरान वहां से आते-जाते कुछ लोगों को इस हादसे का पता चला उन लोगों ने देहरादून आपदा कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी डायल 112 सेवा देहरादून ने कालसी साहिया मार्ग पर दुर्घटना की सूचना विकासनगर में दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई ये सड़क हादसा कालसी से 5 किलोमीटर आगे सहिया मार्ग पर हुआ था।
अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया रात में अंधेरा होने के कारण खाई में उतरने में दिक्कत आ रही थी लेकिन एसडीआरएफ के जवानों ने इसकी परवाह न करते हुए अपना अभियान अंधेरे में भी जारी रखा। सड़क हादसे में मारे गए स्कूटी सवार व्यक्ति का नाम मातेश्वर है 45 साल के मातेश्वर के पिता का नाम कुंदन सिंह है जो सहिया के रहने वाले हैं रेस्क्यू टीम हादसे के शिकार मातेश्वर की सफेद रंग की स्कूटी संख्या UK07AQ- 4547 को भी खाई से निकालकर सड़क पर ले आई।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन