Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से आया मलबा , पोकलैंड मशीन दबी मलबे में

जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में पहाड़ी दरकने से मलबे में एक पोकलैंड मशीन दबने की खबर सामने आ रही है,  घटना में पोकलैंड मशीन चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई.

सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से आया मलबा , पोकलैंड  मशीन दबी मलबे में
सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से आया मलबा , पोकलैंड मशीन दबी मलबे में

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला घठखोला में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है , देर रात करीब 1 बजे सड़क काटने के दौरान अचानक पहाड़ी दरकने से हिलवेज कंपनी का पोकलेंड मशीन मलबे में दब गया , किसी तरह पोकलैंड चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई । जिसमे पोकलैंड चालक घायल हो गया है जिसे देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया है ।

देवप्रयाग के पास भीषण सड़क हादसा, वाहन चालक की हुई दर्दनाक मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनो बलुवाकोट के बिन्यागांव से तवाघाट तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से धारचूला तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है, जिससे लोगों की मुसीबतें बड़ गई है । सड़क बंद होने से दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है ।