Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

सीआरपीएफ जवान को विदेशी महिला से दोस्ती करनी पड़ी भारी विदेशी साइबर फ्रॉड का हुआ शिकार

सीआरपीएफ जवान को विदेशी महिला से दोस्ती करनी पड़ी भारी साइबर फ्रॉड का हुआ शिकार

जिस प्रकार से डिजिटल युग तेजी से आगे बढ़ रहा है ठीक उसी प्रकार से साइबर फ्रॉड के मामले भी लगातार अपनी रफ्तार पड़े हुए हैं.  साइबर फ्रॉड के आपने कही मामले सुने होंगे जहां पर लाखों रुपए की ठगी हो जाती है. ऐसा ही एक मामला जनपद नैनीताल के काठगोदाम क्षेत्र से आ रहा है यहां पर सीआरपीएफ के जवान को एक विदेशी महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया और इसी के चलते सीआरपीएफ का जवान ठगी का शिकार हो गया.

देहरादून डूबा भारी धुंध के आगोश में, ठंड का भारी प्रकोप

दरअसल सीआरपीएफ जवान की फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी महिला से दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोस्ती फेसबुक से व्हाट्सएप तक आ गई
इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ जाता है और दोनों की दोस्ती गहरी हो जाती है सीआरपीएफ जवान ने बताया कि लड़की ने अपना पता लंदन बताया था और अपना नाम अमानिया लैरी बताया.
इस दौरान विदेशी महिला ने सीआरपीएफ जवान को 6 अक्टूबर 2023 को बताया कि वह भारत आना चाहती है और भारत में ही रहकर व्यापार करना चाहती है इसके बाद महिला ने सीआरपी जवान को फोन किया और कहा कि वह भारत पहुंच चुकी है लेकिन हवाई अड्डे पर कस्टमर अधिकारियों ने उसे रोक दिया है
और कस्टमर अधिकारी उसे छोड़ने की उसे छोड़ने की आवाज में उन 49 हज़ार की मांग कर रहे हैं  इसके बाद सीआरपीएफ जवान ने महिला की बातों में आकर उसे ऑनलाइन पैसे भेज दिए कुछ देर बाद महिला द्वारा फिर से पैसों के डिमांड की जाती है तब सीआरपीएफ जवान को लगता है कि उसके साथ ठगी हो रही है और सीआरपीएफ जवान ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को सीआरपीएफ जवान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

बद्रीनाथ विधायक की पत्नी रजनी भंडारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से किया बर्खास्त, पढ़िए क्या है पूरा मामला