सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुँचे बाबा केदारनाथ के धाम , सीएम धामी ने पूजा-अर्चना कर पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
रुद्रप्रयाग : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचे धाम पहुंचने पर केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहित समाज ने सीएम धामी के केदारनाथ धाम के नाम पर कही भी कोई मंदिर और ट्रस्ट न बनाए जाने के कैबिनेट के फैसले पर आभार जताया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदार के दर्शनों, धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने व तीर्थ पुरोहितों से वार्ता करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे वीआईपी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना एवं रुद्राभिषेक कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की। इस दौरान केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के पदाधिकारियों ने केदारनाथ धाम के नाम पर कही भी कोई मंदिर या फिर ट्रस्ट न बनाए जाने के उत्तराखंड सरकार के फैसले का स्वागत किया और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
देहरादून में सीएम धामी ने सेतु आयोग की कार्ययोजना को लेकर की बैठक, दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना के बाद धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों की बैठक लेते हुए धाम में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
साथ ही धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को भी समय पर पूरा किया जाए उन्होंने मानसून सीजन को देखते हुए अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए। धाम पहुंचने पर सीएम धामी ने धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को सावन माह की शुभकामनाएं दी और श्रद्धालुओं की ओर से किए गए अभिवादन को भी स्वीकार किया।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन