सोमवार को शारदीय नवरात्रि की नवमी पर उत्तराखंड के मंदिरों में भी भारी भीड़ रही. वहीं भक्तों ने मंदिरों में मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की. इसके बाद भक्तों ने घर में प्रसाद बनाकर कन्या पूजन किया ।
शारदीय नवरात्रि की नवमी पर CM धामी ने नवमी के अवसर पर किया कन्या पूजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून में शासकीय आवास पर कन्या पूजन किया और उन्हें प्रसाद भी खिलाया गया।
उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शारदीय नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर वैष्णवी शक्ति माँ महामाया जगत जननी आदिशक्ति भगवती की उपासना को समर्पित नवरात्रि के पावन पर्व का उद्यापन कर हवन किया। इस खास मौके पर उनकी पत्नी के साथ-साथ उनके बच्चे भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीएम धामी ने विधि-विधान से कन्या-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने आद्या शक्ति, परब्रह्म स्वरूपा देवी माँ से राज्य की उन्नति एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।
ये भी पढ़ें गंगा नदी में नहाते समय डूबा भ्रमण पर आया युवक
सीएम धामी ने लिखा सृष्टि स्थिति विनाशानां शक्तिभूते सनातनि। गुणाश्रये गुणमये नारायणी नमोस्तुते !! शासकीय आवास पर वैष्णवी शक्ति, माँ महामाया, जगत जननी आदिशक्ति भगवती की उपासना को समर्पित नवरात्रि के पावन पर्व का उद्यापन कर हवन किया।
हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें ttps://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr
1 thought on “शारदीय नवरात्रि की नवमी पर CM धामी ने नवमी के अवसर पर किया कन्या पूजन”